राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का ऑफलाइन एवं ऑनलाइन हुआ भव्य आयोजन ।
सोनभद्र
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी के निर्देशन में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सैनी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ समारोह एवं मतदाता जागरूकता पर ऑफलाइन /ऑनलाइन कार्यक्रमों का भव्य आयोजन कराया गया। सबसे पहले महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र -छात्राओं के साथ- साथ ओबरा के उप जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह, तहसीलदार श्री सुनील कुमार समेत ओबरा तहसील के कर्मचारियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में मतदाता शपथ समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद जी द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई दी गई। तत्पश्चात ओबरा के उप जिलाधिकारी श्री जैनेंद्र सिंह एवं तहसीलदार श्री सुनील कुमार जी द्वारा लोगों को मतदाता परिचय पत्र वितरित किया गया साथ ही सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया । तत्पश्चात इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव को सरल, सुगम, समावेशी एवं सहभागी बनाने पर ऑनलाइन भाषण ,कविता, क्विज, निबंध, पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली इत्यादि 07 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया । उपरोक्त ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के आयोजन के प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों को डॉ.सैनी द्वारा ऑनलाइन मतदाता शपथ दिलाई गई । ऑनलाइन संपन्न कराई गई इन प्रतियोगिताओं में कविता प्रतियोगिता में कुमारी प्रज्ञा मिश्राबी. ए .द्वितीय वर्ष व पूजा कुमारी बीकॉम तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान कुमारी आशा बी ए द्वितीय वर्ष व हर्षिता पांडे बीकॉम द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, रिंकी यादव बीएससी तृतीय वर्ष ,अंशिका भारती बीएससी तृतीय वर्ष व खुशी भट्ट बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा मिश्रा व कुमारी आशा बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सौम्या दुबे बीएससी तृतीय वर्ष व खुशी भट्ट बीएससी प्रथम ने द्वितीय स्थान , महिमा कुमारी बीएससी तृतीय वर्ष ,हर्षिता पांडे बीकॉम द्वितीय वर्ष ,अंशिका भारती बीएससी तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में शिवानी सिंह बी. ए. द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहे जबकि प्रज्ञा मिश्रा एवं कुमारी आशा बी ए द्वितीय वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर रिंकी यादव बीएससी तृतीय वर्ष तथा खुशी अग्रवाल बीए. द्वितीय वर्ष रहे । स्लोगन प्रतियोगिता में शिवानी सिंह बीए द्वितीय वर्ष व रिंकी यादव बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर रही , हर्षिता पांडे बीकॉम द्वितीय वर्ष व फातिमा खातून बीएससी तृतीय वर्ष संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे ।रुचि कुमारी बीएससी तृतीय वर्ष , अंशिका भारती बीएससी तृतीय वर्ष व गरिमा सिंह बी ए द्वितीय वर्ष संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे । पोस्टर प्रतियोगिता में कुसुम सिंह पटेल बी ए तृतीय वर्ष व रुचि कुमारी बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर , शिवानी सिंह व खुशी अग्रवाल बी ए. द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे तथा अंकिता बी ए प्रथम वर्ष आशा बी ए द्वितीय वर्ष एवं रिंकी यादव बीएससी तृतीय वर्ष संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में रुचि कुमारी बीएससी तृतीय वर्ष, अंशिका भारती बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कुसुम सिंह पटेल बीए तृतीय व गौसिया बीकॉम प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिंकी यादव बीएससी तृतीय वर्ष तथा हर्षिता पांडे बीकॉम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही ।ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में कुसुम सिंह पटेल बी ए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान ,चांदनी, प्रज्ञा मिश्रा ,कुमारी आशा बी ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा अर्पिता पांडे एमएससी जूलॉजी प्रथम वर्ष व रिंकी यादव बीएससी तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन में स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ.महीप कुमार एवं डॉ उपेंद्र कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया । उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण , कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं व ओबरा तहसील प्रशासन के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report