उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह-
वाराणसी, आज अस्सी – लंका रोड स्थित उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के प्रधान कार्यालय पर देश के 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ दशरथ पवार व विशिष्ट अतिथि श्रद्धा सबुरी सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर किया। अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने किया। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रमेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को समाज मे अपने योगदान व मतदान को बहुत ही जिम्मेदारी के साथ समझना होगा। कार्यक्रम का संचालन नीलम त्रिपाठी ने किया।इस कार्यक्रम मुख्य रूप से काली शंकर उपाध्याय, राणा शेरू सिंह ,डॉ आंनद कुमार मौर्य, राहुल सिंह, ऐ के सिंह, आगा अर्शी मिर्ज़ा उपस्थित रहे।