*30 जनवरी को शोक में डूब गया था सोनभद्र।*
सोनभद्र। 30 जनवरी1948 को रात्रि में महात्मा गांधी की हत्या की समाचार रेडियो पर सुनकर सोनभद्र जनपद शोक में डूब गया था।
अविभाजित जनपद मिर्जापुर का भूभाग वर्तमान सोनभद्र उस समय मिर्जापुर का दक्षिणांचल कहा जाता था।
1921 से लेकर सन 1947 तक महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए स्वाधीनता आंदोलन में इस क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वतंत्रता प्राप्ति का जश्न इस क्षेत्र के लोगों ने भी मनाया था।
लेकिन 30 जनवरी 1948 को शाम को बिरला हाउस से प्रार्थना सभा से लौटते समय देश में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी, रात्रि में इस समाचार का प्रसारण जब रेडियो पर हुआ तो स्थानीय जनता स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आम नागरिकों ने नगर के टाउन एरिया अध्यक्ष, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलराम दास केसरवानी के घर रेडियो पर सुना था, इस समाचार को सुनकर उपस्थित लोग शोक संतप्त हो उठे थे और कुछ लोग फूट-फूटकर रोने लगे थे।
नगर के दरोगा पुरुषोत्तम सिंह द्वारा नगर में सुरक्षा की बढ़ा दी गई थी, नगर वासियों को सख्त हिदायत के साथ दुकानें बंद करा दी गई थी ताकि कोई अहिंसात्मक कार्रवाई न होने पाए।
इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार-“भारतीय इतिहास का 30 जनवरी 1948 का दिन काला दिन था, जब अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी हिंसा के शिकार हुए थे,
संपूर्ण देश में उहापोह की स्थिति थी और महात्मा गांधी की अंतिम क्रिया के पश्चात पूर्व टाउन एरिया अध्यक्ष बद्रीनारायण, तत्कालीन अध्यक्ष बलराम दास केसरवानी, समाजसेवी शिव शंकर केसरवानी, साहित्यकार विश्वनाथ प्रसाद खादिम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर वैद्य, अली हुसैन उर्फ बेचू, मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में 10 दिन तक सूतक रखा गया, इस अवसर पर स्थानीय नगर के वर्तमान राम सरोवर तालाब पर ब्राह्मणों ने महात्मा गांधी की आत्मा की शांति के लिए निशुल्क वेद पाठ, तिलांजलि एवं नाईयो ने सामूहिक रूप से लोगों मुंडन संस्कार किया था।
13 वी वाले दिन प्रातः काल गांधीजी का प्रिय राम धुन-“रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम ।”
का सामूहिक गायन एवं दोपहर में ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया था जिसमें ब्राह्मणों, गरीबों, विद्यार्थियों, साधुओ को भोजन कराया गया था। इस तरह का कार्यक्रम जनपद मुख्यालय मिर्जापुर, तहसील चुनार, रॉबर्ट्सगंज,दुद्धि आदि शहरी, कस्बाई, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा आयोजित किया गया था।
महात्मा गांधी जी का अस्थि कलश मिर्जापुर के पक्के घाट पहुंचा तो अहरौरा नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बद्री प्रसाद “आजाद”, बिंदा प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, गौरी शंकर, जगन्नाथ साहू, श्री राम, हीरालाल गुप्ता, सत्यनारायण साव, किशोरी लाल केसरवानी सहित सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज एवं दुद्धी तहसील के स्वाधीनता संग्राम सेनानी, समाजसेवी व अन्य लोग मिर्जापुर पहुंचे थे और इतिहास के साक्षी बने थे।महात्मा गांधी के आह्वान पर कफन बांध कर अंग्रेजों से मोर्चा लेने के लिए निकल पड़ते थे क्षेत्र के क्रांतिकारी, देशभक्त।
सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज एवं दुद्धी तहसील की तमाम प्रकार की समस्याओं, ब्रिटिश अत्याचारों की सूचना यहां के नेता जनपद मुख्यालय के नेताओं को देते थे और यह लोग महात्मा गांधी तक सूचनाओं को पहुंचाने का कार्य करते थे।गांधीजी इस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से भी परिचित थे।
वर्ष 1921 में चलाए गए मीरजापुर के जिला काग्रेस कार्यालय में तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ स्वयंसेवकों का रजिस्टर लगा। इस रजिस्टर में राष्ट्रपिता ने खुद अपने हाथों से आजादी के दीवानों के नाम संदेश लिखा था।उन्होंने मीरजापुर के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा था कि-” यह धरती काफी उर्जावान है। वाराणसी से सटे होने की वजह से इस जिले की भूमिका आजादी की लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। वाराणसी से इलाहाबाद जाते समय राष्ट्रपिता ने मीरजापुर के पुरानी अंजही मुहल्ले में बैठक भी की थी।
सन 1929 में महात्मा गांधी मिर्जापुर जनपद के तहसील चुनार, मिर्जापुर मुख्यालय पर आए थे और उन्होंने नगर के लाल डिग्गी मैदान (गांधी पार्क) ओजस्वी भाषण दिया था, उन्होंने जनपद वासियों से सत्य अहिंसा का पालन करते हुए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने का आह्वान आम जनता से किया था।
वर्तमान समय में सोनभद्र जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के नगर पालिका परिषद के कार्यालय में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं कलेक्ट्रेट प्रांगण में पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा सहित जनपद के अन्य स्थल स्वाधीनता के इस महानायक की याद दिलाते हैं और देश के ऊपर तन- मन- धन न्योछावर करने की प्रेरणा भावी पीढ़ी को देते हैं।
Up18news se chandramohan Shukla ki report