एक ही यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री पर पढ़ा रहे हजार से अधिक अध्यापक, SIT जांच में खुलासा
वाराणसी शासन द्वारा गठित एसआईटी जांच में अब तक 69 जिलों में कुल 5481 शिक्षकों में से 1086 शिक्षकों के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं. वहीं, 207 शिक्षकों के प्रमाण पत्र को संदिग्ध दर्शाया गया है.