वाराणसी ग्रामीण के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी ( बेटावर) में मुठभेड़
मुठभेड़ में पुलिस पार्टी पर गोलू यादव ने गोली चलाई, जवाब में रोहनियां पुलिस का निशाना चूक गया, उसको सकुशल गिरफ्तार कर लिया गया है ,संदीप उर्फ गोलू यादव पर लगभग 30 से अधिक मुकदमे, लंका, रोहनियां, भेलूपुर, शिवपुर आदि थानों में दर्ज है
UP 18 NEWS से राहुल पाण्डेय की रिपोर्ट