जागरूकता ही बचाव : डॉ. सुब्रत बनर्जी
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज केंसर के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। प्रार्थना सभा के दौरान एनजीओ ‘केयरिंग सोल्स’ लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुब्रत बनर्जी ने बच्चों को जागरूक करते हुए कैंसर के कारण एवं प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर में हमारे शरीर के कुछ सेल्स अनियंत्रित हो जाते हैं जो सामान्य सेल्स को नष्ट करने लगते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि हम जो भी खाद्य पदार्थ जैसे फल, सब्जियाँ आदि लें तो अच्छी तरह धोकर ही सेवन करें। नियमित रूप से विटामिन डी का सेवन करें। अस्वस्थ महसूस होने पर चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी दिनचर्या के सम्बंध में जागरूक रहें तो इससे बचाव हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रणजीत वर्मा एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।