सिगरा थाना के सोनिया चौकी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक सलमान खान एवं सहयोगी पुलिस कर्मियों की सक्रियता से 24 घंटे के भीतर बरामद हुई स्कूटी
वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा क्षेत्र के सोनिया चौकी पर तैनात जांबाज पुलिस कर्मियों ने गुम हुई दो पहिया वाहन को महज 24 घंटे के भीतर खोज निकाला,भगवान दास कॉलोनी रथयात्रा पर कल शाम 6 से सात बजे नीले कलर की एक स्कूटी जिसका नंबर UP 65 BC 1656 वाहन मालिक सूरज कुमार पासवान अपनी गाड़ी खड़ी किए जिसके बाद अपने कार्य खत्म होने के बाद जब वह अपना गाड़ी लेने पहुंचे तो वहां उनकी गाड़ी नहीं दिखी जिसके बाद अपने प्रयास के बाद वह सोनिया चौकी पहुंचे जहां तैनात उप निरीक्षक सलमान खान ने तत्परता से हेड कांस्टेबल ध्यान चंद व कांस्टेबल दीपक गुप्ता के साथ उस वाहन को खोजने मे लग गए स्मार्ट मे लगे CCTV कैमरा से बहुत देर तक खंगालने के बाद महज 24 घंटे मे वाहन को
मधुबन अपार्टमेंट रथयात्रा के पास पाया।
उसके बाद वाहन मालिक सूरज कुमार पासवान को सुपुर्द किया गया जिससे बाद वाहन मालिक आश्चर्य चकित होकर खुशियां जाहिर की और सोनिया चौकी पर तैनात उप निरीक्षक सलमान खान हेड कांस्टेबल ध्यान चंद व दीपक गुप्ता को आभार व्यक्त किया।