Friday, August 29, 2025

सिगरा थाना के सोनिया चौकी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक सलमान खान एवं सहयोगी पुलिस कर्मियों की सक्रियता से 24 घंटे के भीतर बरामद हुई स्कूटी

सिगरा थाना के सोनिया चौकी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक सलमान खान एवं सहयोगी पुलिस कर्मियों की सक्रियता से 24 घंटे के भीतर बरामद हुई स्कूटी

 

 

वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा क्षेत्र के सोनिया चौकी पर तैनात जांबाज पुलिस कर्मियों ने गुम हुई दो पहिया वाहन को महज 24 घंटे के भीतर खोज निकाला,भगवान दास कॉलोनी रथयात्रा पर कल शाम 6 से सात बजे नीले कलर की एक स्कूटी जिसका नंबर UP 65 BC 1656 वाहन मालिक सूरज कुमार पासवान अपनी गाड़ी खड़ी किए जिसके बाद अपने कार्य खत्म होने के बाद जब वह अपना गाड़ी लेने पहुंचे तो वहां उनकी गाड़ी नहीं दिखी जिसके बाद अपने प्रयास के बाद वह सोनिया चौकी पहुंचे जहां तैनात उप निरीक्षक सलमान खान ने तत्परता से हेड कांस्टेबल ध्यान चंद व कांस्टेबल दीपक गुप्ता के साथ उस वाहन को खोजने मे लग गए स्मार्ट मे लगे CCTV कैमरा से बहुत देर तक खंगालने के बाद महज 24 घंटे मे वाहन को

मधुबन अपार्टमेंट रथयात्रा के पास पाया।

उसके बाद वाहन मालिक सूरज कुमार पासवान को सुपुर्द किया गया जिससे बाद वाहन मालिक आश्चर्य चकित होकर खुशियां जाहिर की और सोनिया चौकी पर तैनात उप निरीक्षक सलमान खान हेड कांस्टेबल ध्यान चंद व दीपक गुप्ता को आभार व्यक्त किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir