चर्चा का विषय बना, सीमा वाडर लगा पूर्व जिलाध्यक्ष का बोर्ड।आगन्तुक होते हैं दिग्भ्रमित पूछते हैं, कौन है ?जिला पंचायत अध्यक्ष;
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा- मिर्जापुर व सोनभद्र के बार्डर पर जिला पंचायत का एक बोर्ड लगा है जिसपर अभी भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम अंकित होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। बाहर से आने वाले लोग दिग्भ्रमित हो पूछ बैठते हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष कौन है? तो स्थानीय लोगों के द्वारा बड़े गर्व के साथ बताया जाता है कि हमारी स्थानीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती राधिका पटेल सोनभद्र की जिला पंचायत अध्यक्ष है । लगभग एक वर्ष से ज्यादा हो गया,फिर भी इस पर संबंधित जनों का ध्यान नही गया होगा ?नही तो बोर्ड तो अध्यक्ष बदलने के बाद बदल जाता ।जो भी हो यह भी एक चर्चा का बिषय बना हुआ है!जब इस संदर्भ में अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण कुमार सिंह से वार्ता की गयी तब उन्होंने बताया कि टेंडर होने वाले हैं, जल्द से जल्द बोर्ड सम्बन्धी कार्य कराये जायेंगे!