अस्सी घाट की संध्या आज गुलजार रही आर्टिस्ट तारशीतो और बच्चेलाल के कृति के इंस्टालेशन के साथ।
अनंताराष्ट्रीय कला परिसंवाद की दूसरी संध्या 5 नवंबर क्यूरेटर डॉ शशि कांत नाग के संयोजन में इटली के कलाकार तारशीतो और काशी शैली के कलाकार बच्चे लाल के द्वारा निर्मित कृति बका प्रदर्शन अस्सी स्थित सुबहे बनारस घाट के प्रांगण में होने वाली आरती के साथ-साथ हुआ। आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं की कतार के साथ कलाकारों के द्वारा निर्मित कृति गुलाब की पंखुड़ियों और जलते हुए दीपों की छटा से एकदम आकर्षक स्वरूप ग्रहण की।
उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ अनेक कलाप्रेमी और छायाकारों ने प्रस्तुत टेंट रूपी कलाकृति के नए स्वरूप का आनंद लिया और बनारस के प्रस्तावित टेंट सिटी परियोजना के सापेक्ष इसकी सराहना की। डॉ शशि कान्त नाग ने बताया कि यदि भारतीय प्रशासन टेंट सिटी परियोजना में किसी प्रकार की कलात्मक अवधारणा के लिए हमारा सहयोग चाहेगी तो ऐसे प्रस्ताव का कलाकारों के द्वारा स्वागत है।
6 नवंबर को समापन दिवस पर क्युरिटीका फाउंडेशन के द्वारा परिसंवाद में शामिल दोनो कलाकारों का सम्मान किया गया। काष्ठ कला के प्रशिद्ध शिल्पी श्री घनश्याम विश्वकर्मा और ओमप्रकाश विश्वकर्मा जी के द्वारा कलाकार श्री बच्चेलाल प्रजापति और रवि प्रजापति को अंगवस्त्र प्रदान किया गया। इस कला परिसंवाद में उपस्थित कला छात्रों से कलाकार तारशीतो और बच्चेलाल ने संवाद किया।
धन्यवाद ज्ञापन राणाजी मूवमेंट के श्री शेरू सिंह राणा ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत योगेश अग्रवाल ने की