अंजुमन इस्लामिया का बैठक हुआ सम्पन्न
सोनभद्र
हाजी मुर्तज़ा अंसारी पूर्व सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सरपरस्ती में बुद्धवार को बैठक हुई।जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अंजुमन इस्लामी कमेटी जिसका चुनाव विगत सितंबर 2014 वर्ष में सम्पन्न हुआ था जिसका कार्यकाल पांच वर्ष का था वह पूरा हो चुका है। जिसका चुनाव कराया जाना आवश्यक व न्यायसंगत है।वर्तमान कार्यरत कमेटी अवैधानिक रुप से कार्य कर रही है। जो किसी भी तरीके से उचित नहीं है। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्व सम्मति निर्णय लिया कि वर्तमान कार्य कमेटी द्वारा ईद के दिन चुनाव कराए जाने कि घोषणा किया जाय अन्यथा वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बैठक में पूर्व सदर प्यारे भाई, हाजी सहाबुद्दीन, शमशुद्दीन, नोशद खान,अंशु खान, आफताब अंसारी, नातिक असरफ, सखर अंसारी, अनवर अंसारी, रशीद अंसारी, जनाब अंसारी, हाजी सुन्ना समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla