“मोक्षद्वार से मोक्षदायिनी को निर्मल बनाने का संकल्प”
“मणिकर्णिका से रामघाट तक चला स्वच्छता अभियान”
“गलियों से लेकर घाटों तक स्वच्छ काशी सुंदर काशी की गूंज”
त्रैलोक्य न्यारी काशी के मोक्षद्वार मणिकर्णिका घाट से मोक्षदायिनी माँ गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प एक बार फिर दोहराया गया।मंगलवार को 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों संग सृजन समाजिक न्यास, नमामि गंगे गंगा विचार मंच सहित विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों ने मणिकर्णिका घाट की गलियों से स्वच्छता अभियान का प्रारम्भ किया।गलियों में दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक कर कूड़ेदान का प्रयोग करने को कहा गया।पौराणिक चक्रपुष्कर्णी कुंड में श्रमदान कर निर्माल्य सहित अन्य सामग्रियों को बाहर निकाला।घाट किनारे स्नानार्थियों व अन्य नागरिकों से माँ गंगा व गंगा तट पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी।सभी ने मोक्षद्वार से मोक्षदायिनी को निर्मल बनाये रखने का संकल्प लिया।सबका साथ हो गंगा साफ हो, हम सबने यह ठाना है काशी को स्वच्छ बनाना है, आदि नारे लगाते हुए रामघाट तक अभियान चलाया।दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के महिला दल ने भी अभियान से प्रेरित होकर श्रमदान में सहयोग किया।आयोजन में प्रमुख रूप से सीआरपीएफ के कमांडेंट विनोद कुमार सिंह, सृजन समाजिक संस्था अध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, गंगा विचार मंच के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, शिवांगी पांडेय, रेनू जायसवाल, रेनू आचार्य, भावना गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा, विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के यूपी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वच्छताकर्मियों की उपस्थिति रहीं।
काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट