पिंडरा
वाराणसी फूलपुर थाना क्षेत्र के निमाईचा आधियारी पुर गांव में संजय तिवारी के बंद घर में मंगलवार की रात्रि में घर में घुसकर चोरों ने 25000 नगदी सहित पांच लाख आभूषण व कीमती सामान चुरा लिया संजय तिवारी पेशे से अध्यापक है जो प्रायः वाराणसी शहर में स्थित अपने मकान में सपरिवार रहते हैं सप्ताह में एक बार रविवार को गांव में आते हैं चुनाव ड्यूटी करने गए थे इसी बीच उनकी पत्नी वोट देने और शाम को चली गई चोरी की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई वहीं पीड़ित ने तहरीर के अनुसार 25000 नगदी सहित ₹500000 के ज्वेलरी के अलावा कीमती सामान चुरा ले गए पीड़ित ने बताया कि चोरों चोरी के घर का ग्रिल काटकर घुसे और आंगन में पहुंचे उसके बाद सभी कमरों का ताला तोड़कर पूरी तरह अलमारी खंगाला और उसमें रखे आभूषण को चुरा लिया संजय तिवारी क्षेत्र के अनेई के ढोढईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं