HIV+ महिला के शरीर में 216 दिनों तक रहा कोरोना वायरस
36 साल की एक महिला साउथ अफ्रीका में रहती है, जो HIV पॉजिटिव है। उसके शरीर में मिले वायरस में 13 प्रोटीन स्पाइक थे, जो उसे इम्यून रिस्पांस सिस्टम से बचाते रहे। इसके अलावा 19 ऐसे स्पाइक प्रोटीन थे, जो उसके स्वभाव को बदलते रहे। इससे संबंधित रिपोर्ट गुरुवार को पब्लिश की गई। जिसके एक अंश में शोधकर्ताओं ने लिखा कि 6 महीने से ज्यादा वक्त तक वायरस शरीर के अंदर रहा