*परिचालन विभाग को हरा आरपीएफ बना चैंपियन*
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू मंडल के अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज 20.03.2021 को डीडीयू मंडल के परिचालन विभाग और सुरक्षा विभाग (आर.पी.एफ.) के बीच बाकले ग्राउंड पर खेला गया।
परिचालन विभाग द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया गया। निर्धारित 20 ओवरों में आरपीएफ ने 4 विकेट पर 171 रन बनाये। आरपीएफ की ओर से विशाल ने 42 रन एवं रामबाबू ने 44 रन बनाये। परिचालन विभाग की ओर से गेंदबाजी में रेहान रज़ा रिज़वी और सुखवीर ने एक-एक विकेट लिया। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन ही बना पाई। इस तरह आरपीएफ ने 68 रन से फाइनल जीतकर खिताब पर कब्ज़ा किया। परिचालन विभाग की ओर से अजीत ने सर्वाधिक 24 और रघुवेंद्र 13 रन बनाए।
आरपीएफ की ओर से गेंदबाजी में अमित ने दो विकेट लिए। आज के फाइनल के मैन ऑफ द मैच आरपीएफ के रामबाबू रहे। मैन ऑफ द सीरीज परिचालन विभाग के अजीत को दिया गया।
मैच के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय द्वारा ट्रॉफी वितरित की गई। मैच के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश कुमार रौशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष मिश्रा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजीत यादव, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (टीआरएस) श्री प्रशांत कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मंडल खेल अधिकारी श्री मोहम्मद इकबाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
TTM news से संजय शर्मा की रिपोर्ट