गर्मी ने किया पूर्वांचल के लोगों का जीना बेहाल, तापमान पहुंचा 46 डिग्री के पार
भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने लोगों का जीना बुरा कर रखा है. प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी गर्मी से लोगों का हाल बुरा है. वाराणसी में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि इस साल का सबसे अधिक तापमान है, लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी देश को इस गर्मी से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलने वाली है.