चिरईगांव। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को बीडीओ ने सचिवों संग बैठक कर विकास कार्यों में तेजी लाने निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ वीएन द्विवेदी ने आवास सर्वे, जीरो पावर्टी, फैमिली आईडी, आवास पूर्णता, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, खाद्यान्न भवन निर्माण आदि विकास कार्यों की समीक्षा कर सचिवों से फीड बैक लिया गया। कार्यों की धीमी प्रगति पर सचिव आशुतोष, रमेश, रमाशंकर को कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है। उन परिवारों का फैमिली आईडी बनाया जाय। इसके रमगढ़वा, बीकापुर, सरसौल, उकधी, तरयां, अमौली ग्राम
पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण होना है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण पर 8 लाख रुपये मनरेगा योजना से 2 लाख बालविकास और 2 लाख रुपये ग्रामपंचायत निधि से खर्च होने है। इस प्रकार कुल 12 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। बैठक में मुख्य रूप से शैलेन्द्र सोनकर, सुजीत यादव, चांदनी सिंह, बीना सोनकर, अविनाश सिंह, शिवम शरण सोनकर आदि सचिव उपस्थित रहे।