Friday, August 29, 2025

उच्चाधिकार समिति का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल दौरा

उच्चाधिकार समिति का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल दौरा

चन्दौली / हाजीपुर, गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) परीक्षा से जुड़ी शंकाओं के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति पूर्व मध्य रेल के दौरे पर आयी हुई है। मंडल के दौरा के क्रम में मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया गया एवं आर. आर.बी. के केन्द्रीकृत रोजगार सूचना सं० 01/ 2019 (एनटीपीसी) एवं आरआरसी – 01 / 2019 (लेवल-।) से संबंधित सुझावों पर परिचर्चा की गई।

उच्चाधिकार समिति पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के निकट स्थित पूर्व मध्य रेल इन्टर कॉलेज में आउटरीच कैंप भी गई तथा वहां उपस्थित 104 अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी शंकाओं/सुझावों से अवगत हुई।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir