अज्ञात बीमारी से सुकृत गाँव निवासी एक हीं पशुपालक के 6 भैंसों की हुई मौत, लाखों का नुकसान, अन्य पशु भी बीमार, गांव में मचा हड़कंप
(मधुपुर /सोनभद्र से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट)
जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत के ढोलकिहवा बस्ती निवासी सुरेश चौहान नामक एक पशुपालक के अज्ञात बीमारी के कारण 6 भैंसों की अचानक मौत हो गई है। जिससे पशु पालक को लाखों रुपए नुकसान होने का अनुमान बताया गया है।
पशुपालक सुरेश चौहान के अनुसार पिछले दो दिनों से अचानक भैंस व गाय बीमार हो रही थी, दवा कराने के बावजूद भी पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा था। और देखते ही देखते श्री चौहान की 6 बीमार भैंसें तड़प-तड़प कर मर गई। जिससे श्री चौहान को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। जिसे अपने खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया है। बाकी अन्य पशु भी बीमार चल रहे हैं। जिनका ईलाज चल रहा है। फिर भी पशु पालक पशुओं के बीमारी से भयभीत है।
आपको बता दें कि गरीब पशुपालक के पास पशुपालन ही एक सहारा था किन्तु पशुओं की आकस्मिक मौत होने के कारण आजीविका चलाने का कोई सहारा नहीं रहा। परिवार में सभी लोग दुःखी हैं तथा परिवार के समक्ष सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है कि अब घर का खर्च कैसे चलेगा?
पशुपालक सुरेश चौहान ने दु:खी होकर सुकृत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर पटेल जी से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है।