Friday, August 29, 2025

वारंटी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार कड़ी मसक्कत के बाद धराया , चालान

वारंटी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार कड़ी मसक्कत के बाद धराया , चालान

सोनभद्र(विजय पटेल/विनोद मिश्र)
एनडीपीएस एक्ट का गिरफ्तार एक वारंटी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर सोमवार की सुबह वीजपुर थाने के अंदर से फरार हो गया। गनीमत रही कि समय रहते अन्य पुलिस कर्मियों की नजर भागते समय पड़ गयी और जंगल की ओर भाग रहे आरोपी रामदिहल पुत्र रामकरन प्रजापति निवासी नेमना को कई पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। थाने लाकर काफी पूछ ताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। थाने में दर्ज मु०अ०स० 12/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी रामदिहल कोर्ट से गैरहाजिर रहने के कारण जारी वारंट पर गिरफ्तार कर पुलिस रात को लाई थी। हलाकि पुलिस वारंटी के फरार होने से बराबर इनकार करती रही लेकिन सुबह मचे हो हल्ला के कारण काफी लोगों की नजर पड़ी तो तमाम लोग पुलिस और आरोपी के पीछे दौड़े तब कहीं जा कर पकड़ाया। वारंटी के फरार होते ही सूचना आग की तरह चारों तरफ फैल गयी और पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। लेकिन कुछ बहादुर पुलिस कर्मियों ने उसको दौड़ा कर पकड़ लिया तब जा कर सभी ने राहत की सांस ली। फिरहाल पुलिस ने सम्बन्धित न्यायालय के कड़ी सुरक्षा में भेज दिया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir