Friday, August 29, 2025

*महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं* 

*महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं*

*महिला हिंसा के खिलाफ हजारों महिलाएं तहसील घेरा*

घरेलु महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव, यौन उत्पीड़न के खिलाफ हजारों महिलाएं सड़क पर उतरीं। आक्रोशित महिलाओं ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बिक्री पर रोक लगाने की माँग भी किया। महिला चेतना समिति, लोक समिति,दिहाड़ी मजदूर संगठन, और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महा सम्मेलन कार्यक्रम में आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के करीब 70 गाँव से हजारों महिलाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ राजातालाब बाजार से तहसील तक जन आक्रोश रैली निकाली। महिला हिंसा,बाल विवाह,गैरबराबरी के खिलाफ प्रमुख माँग को लेकर उपजिलाधिकारी को दस सुत्रीय ज्ञापन सौपा।।

रैली के उपरान्त सिंचाई डाक बंगला में महिला हिंसा के खिलाफ महिला महा सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री सुरेंद्र सिंह पटेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, लोक चेतना समिति की निदेशिका रंजू सिंह, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य जागृति राही तथा लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर आयोजित सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने महिला हिंसा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया।

TTM news से राहुल कुमार यादव की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir