एनएसएस के प्रथम एक दिवसीय शिविर के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
ओबरा(सोनभद्र)।नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली महाविद्यालय के मुख्यद्वार से होते हुए अंबेडकर स्टेडियम से वीआईपी रोड होते हुए चढ्ढा मार्केट से सेक्टर-आठ होते हुए महाविद्यालय पहुंची तत्पश्चात मतदाता जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया तथा कहा कि “मतदान करने अवश्य जाएं घर पर बैठकर आराम न करें” का संदेश दिया । आपने ऑनलाइन शिक्षा के बारे में भी बताया।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राधाकांत पांडेय ने शिविरार्थियों को सही मार्ग पर चलने के लिए बताया व अपने मतदान के द्वारा सही राजा का चुनाव करें के बारे में बताया । महाविद्यालय के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार सैनी ने शिविरार्थियों को मतदान के अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि लोगो को अपना मत अवश्य देना चाहिए।जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके । गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ उपेंद्र कुमार ने शिविरार्थियों को समय पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।गोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पाण्डेय,डॉ किशोर कुमार सिंह,डॉ विकास कुमार व कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार केशरी सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें
Up18news se chandramohan Shukla ki report