Friday, August 29, 2025

पूर्वांचल गठन से पूर्वांचल में विकास की गति होगी तेज —

पूर्वांचल गठन से पूर्वांचल में विकास की गति होगी तेज — पवन कुमार सिंह एडवोकेट
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

14 जून 2021 अलग राज्य पूर्वांचल की मांग कर रहे पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा तहसील प्रांगण में अधिवक्ता भवन के सामने दिन के 12 बजे अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया !. इस अवसर पर संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा पूर्वांचल राज्य के गठन से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। इससे निचले स्तर के लोगों को ज्यादा फायदा होगा। बड़ा प्रदेश होने के कारण कई जिलों में विकास कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहे हैं। विकास के मामले में पूर्वांचल काफी पिछड़ चुका है।

श्री सिंह नेआगे कहा कि मायावती सरकार ने पूर्वांचल राज्य के गठन का प्रस्ताव विधानसभा में पास कर केंद्र सरकार के पास भेजा था। परन्तु भेदभाव नीति के तहत आज तक उस पर अमल नहीं किया गया। इसके चलते पूर्वांचल के 9 करोड़ लोगों का विकास नहीं हो पा रहा है। पूर्वांचल के 28 जिले अति पिछड़े हुए है। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दिल्ली-मुम्बई और गुजरात की शरण लेनी पड़ रही हैं इसके बाद भी पूर्वांचल उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। पूर्वांचल को पृथक राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाला पूर्वी उत्तर प्रदेश देश का सबसे पिछड़ा इलाका है। ऐसा तब है जबकि ईश्वर ने इस इलाके को वो सब कुछ दिया है जिसके बल पर यह खुद अपने संसाधनों पर विकास कर सकता है। विकास की दृष्टि में देश में पूर्वांचल का स्थान पहले नंबर पर आ सकता है।जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने कहा कि 1962 में उठा पहली बार पूर्वांचल के पिछड़ेपन का मुद्दा उठा था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तत्काल वी. पी. पटेल की अध्यक्षता में पूर्वांचल की गरीबी का कारण और तत्काल निवारण विषयक आयोग गठित किया गया था। जिसे पटेल आयोग के रूप में जाना गया। उसी पटेल आयोग को लागू किया जाना चाहिए !

इस अवसर पर काकू सिंह प्रदेश प्रवक्ता, अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट, संतोष चतुर्वेदी, दीप नारायण पटेल , अतुल कुमार कनौजिया ,रमाशंकर यादव ,बी पी सिंह एडवोकेट, सत्यम शुक्ला एडवोकेट, नेतराज पटेल व काकू सिंह प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल राज्य जन मोर्चा आदि लोग प्रदर्शन में शामिल थे !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir