Friday, August 29, 2025

नशेड़ियों का अड्डा बना बीजपुर का स्वागत गेट,आए दिन होती है मारपीट ।

नशेड़ियों का अड्डा बना बीजपुर का स्वागत गेट,आए दिन होती है मारपीट ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीजपुर थाना क्षेत्र के स्वागत गेट स्थित चखने व शराब की दुकानें रहवासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई हैं, शाम ढलते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है ।
रोड पर ही गाड़ियां खड़ी करके मयखाने में जाम पर जाम छलकाए जाते हैं ।
बगल में बस स्टैंड है व शाम के समय सैकड़ों की संख्या में एनटीपीसी संयंत्र से मजदूर यहां से गुजरते हैं जिन्हें यहां रोड पर खड़ी गाड़ियों की वजह से अक्सर जाम के झाम से जूझना पड़ता है, इतना ही नहीं आए दिन यहां पर नशेड़ी बवाल व मारपीट करते रहते हैं जिससे आसपास के रहवासियों व मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।
रात को 11:00 बजे तक जाम के शौकीनों की भीड़ यहां उत्पात मचाती रहती है ।
लोगों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाते हुए इस जगह को नशेड़ियों से मुक्त करवाने की मांग किया है ।।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir