Friday, August 29, 2025

सवारी लेकर जा रही आटो पलटी,एक महिला की मौत चार घायल

सवारी लेकर जा रही आटो पलटी,एक महिला की मौत चार घायल

रामगढ़ बाजार कर वापस लौट रहे थे लोग

सोनभद्र ! कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई के टोला कोशियारा मे आटो पटलने से एक सवारी महिला कलावती 45 वर्ष पत्नी रामलाल खरवार की मौत हो गयी शेष चार लोग गम्भीर रुम से घायल बताया जा रहा है। जो इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है
प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि घटना लगभग 8.30 बजे रात्रि की है। बृहस्पतिवार को रामगढ़ से बाजार कर अपने घर वापस लौट रहा था कि कोशियारा मे अनियंत्रित होकर आटो पटल गयी जिसमें सवार कलावती की मौके पर मौत हो गयी जो गायघाट कोशियारा निवासी बताया जा रहा है ।पुलिस ने बताया की गम्भीर रूप से घायल तेतरी,प्रतिमा देवी, सुगवन्ती,मंजू को इलाज हेतू चोपन भेज दिया गया है।
घटना स्थल पर नेटवर्क नहीं होने के कारण कुछ देर से सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच अग्रीम कार्यवाही मे जूटी !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir