वाराणसी (यूपी 18 न्यूज संवाददाता)।जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चाँदपुर (रेतापार) सोता किनारे हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर खनन विभाग का हंटर चला है। अबैध खनन में लगे पोकलेन मशीन को खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को सोमवार रात्रि में सूचना मिली की मुस्तफाबाद (रेतापार) में सोता नदी के किनारे पोकलेन मशीन से अबैध खनन किया जा रहां है। सूचना पर मंगलवार रात्रि
2 बजे के करीब पहुँचे खनन इंस्पेक्टर ने अबैध खनन में लगे पोकलेन मशीन को पकड़ लिया और उसे सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
खनन इंस्पेक्टर खनन स्थल पहुँचकर चौबेपुर पुलिस को मौके पर पहुँचने की सूचना दी। खनन इंस्पेक्टर द्वारा चौबेपुर पुलिस को कई बार फोन कर मौके पर पहुंचने के लिए बोला गया। लगभग चार घंटे बाद मौके पर पहुँची चौबेपुर पुलिस ने पोकलेन मशीन को अपने कब्जे ले लिया
है।