Friday, August 29, 2025

भरकवाह में पानी के लिए हाहाकार

भरकवाह में पानी के लिए हाहाकार
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत भरकवाह में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । गांव के अधिकांश हैंडपम्प फरवरी महीने से ही पानी छोड़ चुके हैं । भरकवाह गांव की लगभग दो हजार की आबादी पेय जल के लिए परेशान हैं ।गांव में जितने सरकारी हैंडपम्प लगाये गये थे,जल स्तर नीचे खिसकने से दो तीन महीने पहले ही पानी देना बन्द कर चुके हैं । निजी हैंडपम्प मे लगे समर्सिबल के सहारे पूरे गांव में पानी की ब्यवस्था हो पा रही है । बिजली कटौती या किसी कारण विद्युत आपूर्ति बन्द हो जाने पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है । युवा समाजसेवी विकास सिंह द्वारा गांव की विद्युत आपूर्ति बन्द होने स्थिति में अलग से जनरेटर की ब्यवस्था कर पानी की समस्या दूर करने के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है । इसके अलावा चाड़ी तथा खैरवा गांव में विकास सिंह द्वारा निजी स्रोत से दो पानी के टैंकर चलवाया जा रहा है । जिससे पशुओं को भी पानी मिल पा रहा है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir