उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव को लेकर इस समय सरगर्मियां बहुत तेजी से बढ़ी है आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सभी पार्टी के नेताओं ने अपना नामांकन किया जिसमें शहर दक्षिणी से भाजपा के प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी और राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल समेत समाजवादी पार्टी के दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी किशन दीक्षित सहित ओमप्रकाश राजभर के पुत्र जोकि शिवपुर विधानसभा से सुहेलदेव समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं, अरविंद राजभर भी नामांकन किए ऐसे ही सभी पार्टियों के नेताओं ने आज वाराणसी के कचहरी में अपना नामांकन किया लेकिन जैसे ही शिवपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक और सुबे के कैबिनेट मंत्री का नामांकन करने का काफिला जैसे ही कचहरी परिसर में पहुंचा वैसे ही हड़कंप मच गया लाखों की तादाद में अनिल राजभर के समर्थकों ने अनिल राजभर के साथ आकर आज अनिल राजभर के नामांकन में सम्मिलित हुए, जिससे कि वाराणसी में आज एक ऐसा ऐतिहासिक विधानसभा नामांकन में रिकॉर्ड बन गया जो कि देखने लायक था अनिल राजभर शिवपुर विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी से कैबिनेट मंत्री भी हैं।