श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर की छात्रा पाई गई कोविड-19 पॉजिटिव
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मधुपुर बाजार के दक्षिणी छोर पर श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर में अध्ययनरत 16 वर्षीय बालिका खुशबू मौर्य पुत्री राज नारायण मौर्य निवासी नागनार हरैया कक्षा 10 की छात्रा है। जिसका कोविड-19 जांच हेतु सेम्पल वाराणसी भेजा गया था। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर मौर्य ने तत्काल बालिका के पिता राजनारायण मौर्य को विद्यालय बुलाकर बालिका को इस हिदायत के साथ सुपुर्द किया गया कि खुशबू को घर ले जाकर 1 सप्ताह तक आइसोलेट करें।
दूरभाष पर वार्ता करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव बालिका को घर भेज कर विद्यालय के सारे कमरों को सेनीटाइज कराया जा रहा है। साथ ही सभी बच्चों को हिदायत दिया गया है कि सभी बच्चे मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें वर्ना परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari