केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आरएचएसटीपीपी रिहान्दनगर बिजपुर में स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इकाई प्रभारी प्रदीप कुमार उप कमांडेंट के मार्गदर्शन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूबसूरती यह रही कि इसके आयोजन में शामिल सभी कलाकार केऔसुब के कर्मी तथा उनके परिवारजनों द्वारा ही कार्यक्रम को रंगारंग बनाया गया कार्यक्रम के दौरान सभी कलाकारों ने ऐसा समाबांधा कि सभी दर्शक झूम उठे तथा कार्यक्रम लुफ्त उठाया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से परिपूर्ण भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों ने पूरे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक आशीष कुमार चट्टोपाध्याय एनटीपीसी रिहन्द प्रयोजना प्रमुख थे। विशेष अतिथि कमांडेंट एनसीएल इकाई सिंगरौली ए के झा ,कमांडेंट वीएसटीपीपी इकाई विन्धयनगर पंकज बालियान, कमांडेंट मैडम एसटीपीपी इकाई अनपरा जोगराज एवं आसपास के सीआईएसफ इकाई के सभी वरिष्ठ अधिकारी एनटीपीसी रिहंद का वरिष्ठ अधिकारी के अलावा क्षेत्रीय गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कमांडेंट देवचंद्र इकाई के पदस्थ सभी निरीक्षक एवं बल सदस्यों एवं उनके परिवारजनो का अहम योगदान रहा ।