दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने अपना दल एस छोड़ बसपा का थाना दामन
सोनभद्र
चुनाव से ठीक पहले आज दुद्धी से अपना दल एस के वर्तमान विधायक हरिराम चेरो ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया फिर हाल चुनाव के पहले टिकट के आस में नेताओं के दल बदल की तस्वीर अक्सर देखने को मिलती है और आज उसी कड़ी में सोनभद्र के दुद्धी विधायक ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़ बसपा में शामिल हो गए मिर्जापुर सेक्टर के मुख्य प्रभारी पन्नालाल व जिला अध्यक्ष कमलेश गौड़ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई उन्होंने बताया कि मैं दूद्धी की जनता के लिए संघर्ष करता रहूंगा वही पन्नालाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन पर हरिराम चेरो को दूद्धी का प्रत्याशी बनाया गया है आने वाले समय में दुद्धी से प्रत्याशी घोषित किया जाएगा!
Up18news se chandramohan Shukla ki report