एनएसएस के द्वितीय एक दिवसीय शिविर के तहत स्वच्छता का आयोजन।
ओबरा(सोनभद्र)। नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में सोमवार की देर सायं तक स्वच्छता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया। जिसमें तीनों इकाईयों के शिविरार्थियों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक भाग लिया । तत्पश्चात बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने किया तथा शिविरार्थियों को बताया कि स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करें। शिविरार्थियों को महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ विकास कुमार ने इंटरनेट बैंकिंग और उससे होने वाले फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि लोगो को अपना पासवर्ड किसी को भी शेयर नहीं करना चाहिए।कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने भी शिविरार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विभा पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय डॉ राधाकांत पाण्डेय, डॉक्टर किशोर कुमार सिंह,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ उपेंद्र कुमार ,डॉ राजेश प्रसाद, प्रमोद कुमार केशरी,विकास कुमार,महेश कुमार पाण्डेय, सरफुद्दीन इत्यादि उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report