“सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” की फरवरी माह की मासिक बैठक हुई संपन्न
(मधुपुर/सोनभद्र अजय कुमार सिंह)
जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर ट्रस्ट की मासिक बैठक आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह प्रस्ताव रखा कि अब विद्यालय खुल गये हैं, पठन- पाठन का कार्य प्रारंभ हो गया है अब विद्यालयों में जाकर बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु निबंध प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए संपंन्न करायी जाए तथा तथा कोविड – 19 के रोकथाम हेतु बच्चों व नागरिकों को जागरूक करते हुए कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्यों को पूर्ण किया जाए। संस्था द्वारा चल रही योजनाओं जैसे- सिलाई – कढ़ाई प्रशिक्षण, पढ़ें बेटियाँ- पढ़ाएं बेटियाँ को अनवरत चलते रहने तथा प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया जाए ताकि अधिक से अधिक बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सके।
इस प्रस्ताव पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया।
अंत में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रधान ट्रस्टी गौतम विश्वकर्मा के द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, सह ट्रस्टी शांति देवी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र दिनेश कुमार, जिला सचिव सोनभद्र महिला मंच राधिका यादव, सदस्य गण मदन लाल यादव, सूरज मणि, पंकज कुमार, श्याम बिहारी तथा सरवरे अख्तर मौजूद रहे।