वाराणसी मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर एसटीएफ ने की बड़ी कार्यवाही
उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं इसके आस-पास के जनपदों के साथ-साथ हैदराबाद, नई दिल्ली, कोलकता, भुवनेश्वर, लखनऊ आदि में आर्मी, रेलवे, सिंचाई विभाग आदि में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों का एक अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा बेरोजगार युवकों से आवेदन पत्र भरवाकर उनका फर्जी मेडिकल कराते हुये फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगने की सूचना मिलिट्री इन्टेलीजेन्स (एम०आई०) वाराणसी से प्राप्त होने पर एसटीएफ वाराणसी ईकाई के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही.