वाराणसी/-राजातालाब क्षेत्र के भीमचंडी मंदिर से चलकर के ग्राम सभा देउरा पहुंचा शिव बारात जिसमें बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का जयमाल के साथ विवाह पूर्ण हुआ।
वही बारात जब भीमचंडी से आगे बढ़ी तो लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा था।
बाबा भोलेनाथ और राम लक्ष्मण भरत को देख कर के लोगों ने खूब जयकारे लगाये।
वही मानस सेवा समिति जिसके अध्यक्ष अनिल कुमार राय बबलू महामंत्री सुनील पांडेय संचालक संभूनाथ पटेल जयप्रकाश गुप्ता भरत पाल मनोज पांडेय संजय दुबे अवधेश पटेल व डब्बू गुरु ओमप्रकाश पाण्डेय रामदास पटेल और वही ढेर सारे वॉलिंटियर ने जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से अपने कार्य को बखूबी निभाते हुए बारात को भीमचंडी से लेकर के धीरे-धीरे घोड़ा गाड़ी बग्गी और पैदल चलते हुए अपने गाँव मातलदेई गौरा काशीपुर होते हुए देउरा दुधिया तालाब उन्मत्त भैरव मंदिर पर जाकर के संपन्न हुआ।
जिसमें मातलदेई चौकी प्रभारी संदीप पांडेय ने पुलिस बल के साथ पूरी मुस्तैदी से साथ साथ चल कर के कुशलता पूर्वक कार्यक्रम को संपन्न कराये।फोटो