सप्त दिवसीय रूद्र चण्डी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र
विश्व कल्याण हेतु सोमवार को दुर्गा माता शिखर स्थल ग्राम महिला ग्रामसभा मऊकला सोनभद्र विजयगढ़ राजपुरोहित पीठं स्थल पर स्वामी ध्यानान्द जी महाराज के सानिध्य में सप्तदिवसीय श्री रुद्रचण्डी महायज्ञ १०८ कलश के साथ के शुभारंभ हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान यज्ञ समीति के अध्यक्ष बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह ग्राम प्रधान बबलू मौर्या सपत्नीक। यज्ञाचार्य पं० हौसला धर द्विवेदी जी के साथ ११ ब्राह्मण यज्ञ को पूर्ण करायेगे।
यज्ञ मे मुख्य सहयोगी गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट व समस्त ग्राम वासी रहेंगे।
यज्ञ २ फरवरी२०२२ से २७ फरवरी २०२२ तक चलेगी । २८ फरवरी को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है ।
आज सोमवार को कलश यात्रा में १०८ कुमारी कन्याओं के साधु सन्तो सहित सैकड़ों नर नारी उपस्थित रहे ।
परम् पूज्य नागा मौनी प्रयाग गिरी जी महराज, पूज्य त्यागी जी महराज, आर्ट आफ लिविंग के अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक समीर जौली जी, श्री उदलदास जी , बाबा श्री रामप्यारे जी , गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे , नगवां ब्लाक के प्रमुख आलोक सिंह, पुर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना धांगर एडवोकेट प्रदीप पाण्डेय, एडवोकेट अमित सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री अवधेश चौबे , छोटे सिंह, दीपक सिंह , पिन्टू प्रभाशंकर आदि लोग मौजूद रहे ।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla