रणधीर कुमार सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल विधानसभा के आदर्श व पिंक बूथों पर सामान्य पेक्षक रणधीर कुमार ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने तैयारी को लेकर संतुष्टि जतायी।सोमवार को पिंक बूथ संख्या 91 व 92 प्राथमिक विद्यालय घोरावल और आदर्श बूथ संख्या 98 व 99 प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी के आलावा प्राथमिक विद्यालय सतद्वारी के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया। बता दें कि आगामी 7 मार्च को घोरावल विधानसभा के लिए मतदान होना है।जिसका परिणाम 10 मार्च को घोषित होना है।चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।वहीं वोटिंग के प्रतिशत को शत प्रतिशत के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल आदि मौजूद रहे।