Friday, August 29, 2025

सामुदायिक शौचालय में रखा है सामान,केयरटेकर का किया जा रहा मानदेय भुगतान

*सामुदायिक शौचालय में रखा है सामान,केयरटेकर का किया जा रहा मानदेय भुगतान*

*चिरईगांव*।स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामपंचायत मिश्रपुरा में सामुदायिक शौचालय वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 लाख 93 हजार रुपये की लागत से बनाया गया है।उसके संचालन हेतु केयर टेकर के रुप में तैनात गांव की महिला निधि के मानदेय का भुगतान भी किया जा रहा है।लेकिन वास्तविकता कुछ अलग ही दिख रही है।शौचालय को जब समीप से देखा गया तो उसमें बाल्टा,बोरी में सामान, आलू रखा मिला।मौके पर केयरटेकर भी नहीं दिखी।गांव में पंचायत सचिवालय तो है।उसमें आंगनबाड़ी केन्द्र भी चलता है।लेकिन पंचायत सहायक नहीं बैठता है।पंचायत सचिवालय में न तो कम्प्यूटर दिखा नहीं कुर्सी टेबल।जबकि ग्रामीणों की सुविधा के लिए ही ग्राम सचिवालय बना है।जहां आय,जाति,निवास,खतौनी और आनलाइन की सुविधा मिल सके।ग्रामपंचायत सचिव रोस्टर के दिन भी गांवों में जाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।ग्रामप्रधानों को ब्लाक मुख्यालय पर बुलाकर काम चला रहे हैं।ग्रामपंचायत सचिव मिश्रपुरा प्रभुप्रकाश सुरेका मोबाइल मिलाया गया तो नहीं मिला।वहीं ग्रामप्रधान रेखा देवी के पति का कहना है कि केयरटेकर के मानदेय का भुगतान किया जा रहा है।शौचालय चालू स्थिति में है।वहीं गांव निवासी मंथरा यादव,संतोष, लालबहादुर राम,राजेश यादव, संजय आदि का कहना है कि सामुदायिक शौचालय बंद रहता है।नवरात्रि आने वाला है।देव स्थान की साफसफाई चल रही है।उसी लिए आज शौचालय का ताला खुला है।
वहीं ग्रामपंचायत रैमला में बने ग्रामपंचायत सचिवालय,ग्रामीण पुस्तकालय पर ताला लगा बंद था। पंचायत सचिवालय व पुस्तकालय के बाहर बड़ी-बड़ी घासें उग आयी हैं।संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।तब यह स्थिति है।सामुदायिक शौचालय भी बंद रहता है।गांव में तैनात सचिव रमाशंकर का कहना है कि सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है।केयरटेकर रोज आती है।बाल्टी से पानी भी लाती है।ग्राम सचिवालय की फाइल अभी हमें नहीं मिली है।फाइल मिलने के बाद ही वहां कुछ करा पायेगें।
इस बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह का कहना है कि मिश्रपुरा एवं रैमला के ग्रामपंचायत सचिवों एवं तैनात सफाईकर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir