Friday, August 29, 2025

उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार

उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार:- उन्नाव जिले में कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। थानाध्यक्ष औरास, बीडीओ औरास ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं। वहीं बांगरमऊ कटरी गदनपुर आहार बूथ संख्या 324 में 1048 मतदाता हैं, लेकिन ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। सड़क तथा गंगा कटान को लेकर मतदाता असंतुष्ट हैं। अभी तक 6 मत ही डाले गए हैं। मोहान विधानसभा के मल्झा बक्शी खेड़ा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों में दशकों से गांव की सड़क न बनने से नाराजगी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir