Friday, August 29, 2025

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ कार्यक्रम के तहत सेव अर्थ राईड के तत्वधान में आज बाईक रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया

 

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ कार्यक्रम के तहत सेव अर्थ राईड के तत्वधान में आज बाईक रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट के नेतृत्व में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के गेट पर कमांडेंट 95 बटालियन पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाइक रैली का शुभारंभ किये । यह रैली आज सुबह 8:00 बजे से बीएचयू लंका गेट से रविदास गेट रविंद्रपुरी भेलूपुर पानी टंकी रथयात्रा साजन तिराहा मलदहिया अंधरापूल नदेसर सेंट्रल जेल रोड शिवपुर हरहुआ बाबतपुर रोड होते हुए विलास बनारस तक निकाली गई इस कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका सेव अर्थ राइड की तरफ से आशीष कुमार एवं श्री गजेंद्र कुमार सिंह आदि लोगों की मुख्य भूमिका रही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जगह-जगह रुककर जवानों ने राहगीरों एवं रोड के किनारे रहने वालों से स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने,दौड़ने एवं वॉकिंग करने के लिए बता रहे थे। सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों को संदेश दिया कि, यदि अपने आप को फिट रखना है तो अपने दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर जरूर साइकिल चलाएं,टहलें या दौड़ें. इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है और इंसान इन क्रियाकलापों से हृदय,पेट,फेफड़े,खून से सम्बन्धित बीमारियों से भी बचता है. फिट इंडिया फ्रीडम रन का ये प्रोग्राम लोगों को जागरूक करने के लिए था कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक हो सकें और फिट रह सकें.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री के सत्यनारायन आईजी जोन वाराणसी श्री प्रवीण कुमार एसीपी
श्री अभिषेक सिंह,
श्री सुजय कुमार यादव,
श्री बिनोद सिंह, सहायक कमांडेंट
साथ साथ में वाहिनी के तमाम जवानों के साथ पोस्ट आफिस से प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल श्री राजन*
सहायक अधीक्षक डाकघर श्री सुरेंद्र चौधरी
उप मंडलीय निरीक्षक श्री सर्वेश सिंह कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल वाराणसी आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir