बीडीओ ने आयर भोपापुर और पुआरीकला मे अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
बीस जुलाई तक अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करें…बीपी वर्मा
रिपोर्ट:UP 18 NEWS से शुभम् की रिपोर्ट
वाराणसी/-बीडीओ हरहुआ बीपी वर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत पुआरीकला,भोपापुर और आयर मे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।भोपापुर और आयर मे अमृतसरोवर का कार्य अपूर्ण देखकर सेक्रेटरी जयप्रकाश को 20 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।दोनो अमृतसरोवरो मे कच्चा कार्य भी पूर्ण नहीं पाया गया।मौके पर केवल फ्लैग स्टैंड बना पाया गया।इंटरलाकिंग,सिटिंग बेंच,चहारदीवारी और वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ नहीं पाये गये।पुआरी कला मे हनुमान मंदिर के अमृतसरोवर पर सीढ़ी,इंटरलाकिंग और बोरिंग का कार्य पूर्ण पाया गया।सेक्रेटरी मिथिलेश श्रीवास्तव को शेष कार्य एक सप्ताह मे पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने बताया कि विकास खंड मे कुल 31 अमृतसरोवर चयनित है जिनमे अभी केवल सात अमृत सरोवर नियमानुसार पूर्ण हो गए है।सभी पंचायत सचिवो को निर्देशित किया गया है कि सभी चयनित स्थलो पर कार्य लगाकर 20 जुलाई तक कार्य पूर्ण करायें।निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान सूर्यप्रकाश मौर्य भीम,विजय कुमार,जयप्रकाश वर्मा रिंकू,इत्यादि मौजूद रहे।