Friday, August 29, 2025

श्रावणी माह में “सावनी फुहार” कार्यक्रम संपन्न।

श्रावणी माह में “सावनी फुहार” कार्यक्रम संपन्न।

संस्थान बरेका के तत्वाधान में काशी काव्य संगम के सहयोग से श्रावणी माह में “सावनी फुहार”कार्यक्रम के अंतर्गत सावन माह पर कजरी,सावन के गीत, पारंपिक गीत इत्यादि के अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार श्री अशोक सिंह जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं गज़लकार महेंद नाथ तिवारी अलंकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ गीतकार सूर्य प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती उषा पांडे एवं प्रोफेसर इशरत जहां उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हम अपनी संस्कृति, परंपरा इत्यादि को जीवित करते हैं और उसको आगे बढ़ाते हुए नई पीढ़ी को इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताते हैं कि हमारी संस्कृति कितनी मधुर एवं हर उत्सव को सबके साथ मिलकर मनाने वाली है जिससे आपसी भाईचारा एवं अपनत्व बढ़ाते है। मैं सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह में एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद देता हूं कि जिन्होंने इस प्रकार की अलख जगाई हुई है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। उसके पश्चात सरस्वती वंदना वरिष्ठ साहित्यकार परमहंस तिवारी परंम द्वारा की गई । तत्पश्चात काव्य पाठ को प्रारंभ किया गया। कवियों द्वारा श्रावणी माह पर प्रस्तुत गीत, कविताएं, गजल ,कजली इत्यादि ने ऐसा माहौल बना दिया जैसे लगा कि पूरा वातावरण रिमझिम बारिशों में भीग़ कर तरबतर हो गया। कार्यक्रम में निम्न कवियों एवं कवियित्रियों ने काव्य पाठ किया:-
अखलाक खान भारतीय, गिरीश पांडे काशीकेय, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, रामानंद दीक्षित, रामनरेश नरेश, इशरत जहां, डॉक्टर एकता, जयप्रकाश मिश्र, डॉक्टर नसीमा निशा, उषा पांडे ,प्रताप शंकर दुबे, कुमार महेंद्र, बुद्धदेव तिवारी, सत्यम कुमार मिश्रा, परमहंस तिवारी परम, सिद्धनाथ शर्मा, दिनेश पाठक ,विजय चंद त्रिपाठी, विजय बुद्धिहीन ,रामजतन पाल, संतोष कुमार प्रीत ,मधुलिका राय ,उपेंद्र यादव ,डॉक्टर मधुबाला सिन्हा ,महेंद्र तिवारी अलंकार, शमीम गाजीपुरी, टीकाराम शर्मा आचार्य ,साधना शाही, मधु सिंह, डॉक्टर सुभाष चंद्र, पूनम त्रिपाठी , वासिफ बनारसी ,छोटेलाल मनमीत, विमल बिहारी ,संजय गुप्ता, ओमप्रकाश चंचल, विकास विदिप्त, करुणा सिंह इत्यादि।
इस अवसर पर सर्वश्री अखिलेश कुमार, नवीन सिंहा ,अखिलेश राय, आनंद कुमार राय, रोहित अलमादी ,उत्कर्ष यादव, रवि पटेल, आकाश सरोज ,अमित अस्थाना, अभिषेक सिंह, रोहित श्रीवास्तव, कार्तिकेय पारस, विजय विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र ,रमेश चंद्र श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव ,कमलेश कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, किशन कुमार, रविशंकर भारतीय, राजकुमार, मनोज सिंह इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री रविंद्र प्रसाद यादव ने अतिथियों का स्वागत तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन अरविंद तिवारी ने किया। पूरे कार्यक्रम के संयोजक आलोक कुमार सिंह , अखलाक खान भारतीय तथा डॉक्टर नसीमा निशा रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन परमहंस तिवारी परम ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir