Friday, August 29, 2025

रेलवे सुरक्षा बल,रेलवे चाइल्ड लाइन और बचपन बचाओ आंदोलन की ट्टीम ने किया 34 बच्चों की रेस्क्यू।

रेलवे सुरक्षा बल,रेलवे चाइल्ड लाइन और बचपन बचाओ आंदोलन की ट्टीम ने किया 34 बच्चों की रेस्क्यू।

 

चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू मंडल लगातर अपने कार्यों से सुर्खियों में रहने और त्वरित कार्रवाई करने वाले तेज तर्रार आशीष मिश्रा वरीय मण्डल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के निरीक्षक साथ अधिकारीगण एवं महिला बलकर्मी व रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन एवं बचपन बचाओ आंदोलन की टीम एवं कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह ,चाईल्ड हेल्प लाईन के कर्मचारियो द्वारा जंक्शन पर एक लड़की को रेस्क्यू किया गया था। जिसकी ख़बर विगत दिनों समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था ।

 

उक्त बच्चे से मेरी सहेली ललिता ने पूछ ताछ से पता चला कि घर से काम करने के लिये मुगलसराय आई थी जो सहेली के जान पहचान से बताई थी। उसे बताया गया कि 15000 रुपये महीना दिया जायेगा और ऑफ़िस में काम मिलेगा। लेकिन मुझे 28 दिन हो गये आज तक किसी ऑफ़िस मे कार्य नही मिला। ना ही मुझे घर जाने दिया जा रहा है। साथ ही अग्रिम आठ हजार पांच सौ रुपए मात्र जमा करवाये गये। मै वहा से मौका देखकर छुप के भाग निकली हूँ।

 

उक्त नावालिग बच्ची की काउंसलिंग की गई तो उसने अपने परिजनों का पता बताया तत्पशचात उस बालिका की माँ राय मुन्नी देवी एवम अन्य परिजन डीडीयू जंक्शन पर पहुंच गए हैं। बालिका को *बाल कल्याण समिति ,चंदौली* के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

उक्त सूचना पर स्थानीय कोतवाली मुगलसराय की मदद से कोतवाली मुगलसराय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत चंधासी में पहुंचे। जहां कुल 33 बच्चे (लड़की व लड़का ) बाल मजदूर मिले एवं साथ में 04 ट्रेफिकर मिलें है।पूछताछ करने पर बताये कि हम सभी को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था, यहां पर पहुंचने पर पैसा मांगते हैं।

उनको ग्लेज़ ट्रेडिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड में काम करने के बहाने बुलातें हैं और 02 03 ट्रेनिंग देते और अपना खाने पीने का सामान बेचवाते हैं जिनके बदले में कमीशन देते हैं। उन सभी 34 बच्चों का आवास झारखंड स्तिथ बिविन्न जिलो से संबंधित हैं।

 

इस संबंध में बाल कल्याण समिति ,चंदौली और बाल श्रम अधिकारी ,चंदौली की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।

 

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू एच.एन.राम मौके पर पहुंचकर जिला प्रशाशन से समन्वय स्थापित कर सभी बच्चों को खाना खिलाकर *बाल कल्याण समिति* के सहयोग से सभी नावालिग बच्चों को रामनगर बालिका /बालक गृह केंद्र में भेज दिया गया है। तथा इस संबंध में एक मुक़दमा स्थानीय थाना कोतवाली में पंजीकृत किया गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir