वाराणसी के अजीत पांडे बाबुल को मिला आइकन ऑफ काशी अवार्ड 2022
वाराणसी : साहित्य संस्कृति कला की राजधानी काशी में अनेकानेक ऐसी विभूतियां रही है जिन्होंने इस नगर की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया है इन्हीं में से एक अजीत पांडे बाबुल जो कि वाराणसी में दिशा सोसाइटी के नाम से एक संस्था चलाते हैं और लोगों की मदद करते हैं इनके सामाजिक कार्य को देखते हुए नव निर्माण सेवा ट्रस्ट वाराणसी द्वारा होटल किंग्स ऑफ़ बनारस में आयोजित कार्यक्रम में अजीत पांडे को आइकन आफ काशी अवार्ड 2022 से नवाजा गया.