वाराणसी।डीपीआरओं ने अन्य लोगों को तत्काल कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
शौचालय निर्माण का लक्ष्य 49698 के सापेक्ष 24991 ही पूर्ण
निर्देश देने के बाद भी लापरवाही बरतने को जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह ने गंभीरता से लिया गया है। सबसे खराब प्रगति वाले विकास खंड चोलापुर के एडीओ पंचायत गुलाब सिंह को जिला पंचायत राज अधिकारी की संस्तुति पर उपनिदेशक पंचायत मंडल वाराणसी द्वारा निलंबित कर दिया गया। एडीओ पर शौचालय निर्माण में सहयोग न करना, लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय का निर्माण न करना, वित्तीय वर्ष 2018-19 की प्रिया साफ्ट पर आनलाइन फिडिंग 89 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष मात्र 17
• विकास खण्ड-आराजीलाईन-भतसार, बहेड़वा, मेहदीगंज, परमपुर, दीनदासपुर,
जन्सा, प्रतापपुर, गांगपुर, वीरभानपुर, काशीपुर, कपरफोरवा, गुरुदासपुर, खोचवा, सजोई, बेनीपुर, रामसिंहपुर,
चौखण्डी, ढढोरपुर, भीमचण्डी। • विकास खण्ड-पिण्डरा- गड़खड़ा,
भोपतपुर, करखियांव, पिण्डरा, सिन्धौरा, पिण्डराई, रामपुर, सरायतक्की, बसन्तपुर, बेरवा, बसावं, दीनदासपुर, तहसड़ा, रोह, नेवादा, फूलपुर, बाबतपुर, अमौत, काशीपुर, अहरक, मरुई।
विकास खण्ड-सेवापुरी-करधना, ठठरा, चकलोला, राखीनेवादा,
छत्तेरीमानपुर, बेलवा, गुड़िया, चित्रसेनपुर, बड़ौरा, हरिहरपुर, कसरायपुर., सत्तनपुर, अमिनी, रामडीह, नेवादा, भिषमपुर,
ग्राम पंचायतों का वार्षिक पुस्तिका बन्द न करना, साप्ताहिक बैठकों में निर्देश देने के बावजूद प्रगति न करने का आरोप है।
जासं, वाराणसी: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत छूटे एवं बढ़े परिवारों के लाभार्थियों के शौचालय निर्माण का लक्ष्य 49698 के सापेक्ष 24991 ही पूर्ण किया गया है। समय से कार्य पूर्ण न करने विकास खण्डवार 96 ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि-प्रथम के खाते के आहरण पर डीपीआरओ शाश्वत आनन्द सिंह ने रोक लगा दी है। ग्राम निधि के खाते से केवल हैण्डपम्प एवं रिबोर के ही कार्य कराये जाएंगे जब तक कि समस्त ग्राम पंचायतों के एलओबी के शौचालय पूर्ण न हो जाएं। डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया कि राजमिस्त्रियों की संख्या बढ़ाएं तथा सप्लाई चेन दुरुस्त करें। बरसात के पूर्व ही शौचालय का
निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके। लापरवाही में एडीओ पंचायत निलंवितः स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों के शौचालय निर्माण में निरंतर
तेन्दुई, देईपुर।
विकास खण्ड-चिरईगांव- डुबकिया, फरीदपुर, गोबरहां, कोटवा, छितौना, जाल्हूपुर, रुस्तमपुर, बर्थराकला। • विकास खण्ड-बड़ागांव बसनी सींपुर, कूड़ी, सरावा, बेलवा, मलहय, पुरारघुनाथपुर।
विकास खण्ड-हरहुआ-गोसाईपुर
मोहाव, सभईपुर, तेवर, पुआरीकला, गनेशपुर।
• विकास खण्ड-काशीविद्यापीठ- टिक
घाटमपुर, सुल्तानपुर, सरहरी। • विकास खण्ड-चोलापुर बक्रियाव बहादुरपुर, रामपुर, मुनारी, महमूदपुर, बर्थराखुर्द, चौबेपुर, कटारी राजवाडी, भरतपुर, छितमपुर, घरहर कैथोर।
10 जुलाई तक अपेक्षित प्रगति ना पर खराब प्रगति वाले ग्राम पंचाय और भी कड़ी कार्रवाई संभव है।