ककरौली पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो गौ हत्यारो को किया घायल
दो गौकश नदीम उर्फ कल्लू व अज़हर पुत्रगण शमीम, निवासी बागोवाली, हाल निवासी ककरौली को पैर में लगी गोली
वहीं दूसरे गौकश तैयब पुत्र रफीक निवासी तेवड़ा को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
घायलों को उपचार के लिए भोपा अस्पताल भेजा गया है।
ककरौली थाना टीम में थाना अध्यक्ष सुनील कसाना, नीरज यादव, रविन्द्र ठाकुर,पावन चौधरी, गजेंद्र चौधरी, विजय मावी, सचिन कुंतल, प्रेम चन्द शर्मा, मोन पाल सिंह आदि मौजूद रहे