स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् आरपीएफ के जवानों ने किया नुक्कड़ नाटक।
चन्दौली ब्यूरो /डीडीयू नगर भारतीय रेल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। जो एच.एन.राम, सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मंडल के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। जो दो अक्टूबर22 तक लगातार जारी रहेगा
स्वच्छता पखवाड़ा में ‘स्वच्छ जागरूकता दिवस’ के अवसर आरपीएफ डीडीयू के अधिकारियों एवं जवानो द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पोर्टिको में नुक्कड़ नाटक कर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान डीडीयू मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों,कार्यालयों एवं कॉलोनियों आदि में स्वच्छता जागरूकता सहित साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उक्त अभियान के कार्यक्रम में आरपीएफ के मंडल इंस्पेक्टर जावेद अहमद, डीडीयू निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार, सहित अन्य अधिकारी और सुरक्षा के जवान उपस्थित रहे।