श्रेणी सुधार के लिए 20 अक्टूबर तक करे आवेदन
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
करंजाकला जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम के मुख्य परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बैक पेपर तथा अंक सुधार परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। भरे गए परीक्षा धाम की सत्यापन एवं संशोधन 21 और 22 अक्टूबर को की जाएगी तथा मुख्य परीक्षा बैक पेपर,अंक सुधार परीक्षा 2022 की प्रस्तावित तिथि 5 नवंबर रखी गई है तथा संबंधित छात्र और छात्राएं परीक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।