Friday, August 29, 2025

महुअरिया में सोठौरा देवी के नाम से विख्यात माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण देवी जागरण का हुआ कार्यक्रम।

महुअरिया में सोठौरा देवी के नाम से विख्यात माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण देवी जागरण का हुआ कार्यक्रम।
महा गौरी के उपासना के लिए सुबह से ही लगा भक्तो का ताता।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज नवरात्रि के अष्टमी तिथि को महागौरी की उपासना की जाती है इस तिथि को सभी मंदिरों में सुबह से ही घंटा घड़ियाल की आवाज सुनाई पड़ने लगी है और भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है इसी क्रम में महुअरिया कर्मा दुर्गा मंदिर में भक्तों ने किया देवी जागरण ।माँ सोठौरा देवी से विख्यात देवी प्रांगण में भक्तों की लगी लाइन एक झलक पाने के विकराल रहे माता के भक्त।वही मां दुधहिया एवं बेड़िया हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ नजर आई लोग बहुत ही सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा उपासना में सुबह से ही लगे हुए नजर आए खासतौर से इस पूजन में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया महिलाओं के साथ-साथ बच्चियां और पुरुष भी पूजन करते नजर आये सभी शिवालयों देवालयो या मंदिरों में हर जगह पूजा-पाठ बहुत ही विधि विधान से किया जाता है खासतौर से इस त्यौहार पर मां दुर्गा की उपासना और पूजन किया गया।
वही शिक्षक एवम समाजसेवी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि नवरात्र में प्रत्येक दिन का विशेष महत्व होता है लेकिन अष्टमी एवं नवमी यह दो तिथियां ऐसी है जिनका अतंत महत्वपूर्ण माना जाता है इस दिन मां गौरी की पूजा की जाती है मां गौरी के पूजन के लिए लाल श्वेत और पीले वस्त्र का धारण करना चाहिए और मां गौरी के पूजन के लिए पीला और सफेद फूल की अर्पित करना चाहिए जिन कन्याओं के विवाह में अड़चन आ रही हो उनको अवश्य हे मां गौरी का पूजन करना चाहिए भगवान शिव के प्राप्ति के लिए मां गौरी ने यही रूप धारण किया था मां गौरी के पूजन का समय रात्रि 11:00 से 1:00 तक का विशेष महत्व माना जाता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir