Friday, August 29, 2025

यूपी में चौंकाने वाला मामला:एसपी को दी हत्या

  1. यूपी में चौंकाने वाला मामला:एसपी को दी हत्या की धमकी, 10 लाख रुपए की मांगी रंगदारी

हापुड़।उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को ही फोन करके 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रोहित सक्सेना नाम के एक बदमाश ने पिछले 28 फरवरी को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के घर पर लैंडलाइन पर फोन किया, फोन को एक पुलिसकर्मी ने उठाया। रोहित ने पुलिस अधीक्षक के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उनके परिवार की हत्या करने की धमकी दी।इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि रोहित सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी फोन करके रंगदारी मांगी थी। उसके बाद उसने फेसबुक पर एक महिला उपनिरीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक की कथित तस्वीर भी पोस्ट कर दी।

पुलिस के अनुसार रोहित सक्सेना सनकी और आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बरेली में अपनी तैनाती के दौरान सक्सेना को किसी मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

✍️ *UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir