नखवा गाँव (रामचंदीपुर) में डॉ संजय निषाद का बयान: कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला
वाराणसी चिरईगांव। नखवा गाँव, रामचंदीपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने आज अपने एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस, सपा और बसपा ने अब तक सिर्फ जनता को बर्गलाया और गुमराह किया है। इन दलों ने जनता के हितों के बजाय अपनी राजनीति की सेवा की है और देश के विकास को रोकने का काम किया है। अब वक्त आ गया है कि इन पार्टियों की सच्चाई को जनता के सामने लाया जाए।”
डॉ निषाद ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ समाज के हर वर्ग की सेवा करना है और निषाद पार्टी भाजपा के साथ मिलकर समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों की आवाज़ उठाएगी। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में जनता इस सच्चाई को समझेगी और सही नेतृत्व को चुनेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और डॉ संजय निषाद के भाषण ने उन्हें जोश और उत्साह से भर दिया।